Gangubai: Kaun ?
Santa: Main !
Gangubai: Main kaun?
Santa: Tu Gangubai
पहेलीयां दीमाग फ्रेश करने का एक सरल साधन है। पहेलीयां हमारे दीमाग को ही नहीं बढ़ातीं अपितु हमें मनोरंजन भी कराती हैं। स्कूल में, दोस्तों में, पीकनीक पर अथवा छोटी-छोटी पार्टियों में ये पहिलयाँ दीमाग को बढ़ाने अथवा समय काटने का सबसे अच्छा साधन होती हैं। इनसे एक प्रकार की दीमागी कसरत भी होती है। बच्चों के जीवन के साथ-साथ उनका स्वस्थ मनोरंजन भी हो इसलिए हमने इस साईट में कई मनोरंजक पहेलीयां को संकलित कीया है। सुन्दर चित्रों एवं सरल भाषा में प्रस्तुत की गईं ये पहेलीयां अवश्य ही आपके जीवन एवं मनोरंजन में सहायक सिद्ध होंगी।
No comments:
Post a Comment